Lal Bahadur Shastri Jayanti 2023: पढ़ें शास्त्री जी के अनमोल विचार


By Farhan Khan02, Oct 2023 04:01 PMjagran.com

महात्मा गांधी

आज के दिन जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था, तो वहीं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस भी आज ही के दिन मनाया जाता है।

लाल बहादुर शास्त्री

सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के पर्याय शास्त्री जी ने भी देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी।

17 साल की उम्र में जेल

हमें आजादी दिलाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और सिर्फ 17 साल की उम्र में जेल की सलाखों के पीछे अपने दिन गुजारे।

देश की सेवा

शास्त्री जी एक ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने कभी अपने पद का कोई लाभ नहीं लिया और निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की।

अनमोल विचार

ऐसे में आज हम आपको स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचारों के बारे में बताएंगे।

अमल

मैं किसी दूसरे को सलाह दूं और उसे मैं खुद पर अमल ना करूं, तो मैं असहज महसूस करता हूं।

गरीबी, बीमारी और अज्ञानता

देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाय गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा।

शांतिपूर्ण विकास

हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं।

एकमात्र कर्तव्य

जब स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में हो, तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्तव्य होता है।