इस विटामिन की कमी से गंजे हो सकते हैं आप


By Farhan Khan20, Feb 2024 05:03 PMjagran.com

सुंदर और स्वस्थ बालों की चाहत

आजकल हर इंसान सुंदर और स्वस्थ बालों की चाहत रखता है। हर किसी को लंबे, सुंदर, चमकते और स्मूथ बाल चाहिए।

हेयर फॉल की समस्या

लेकिन हमारी लाइफस्टाइल इस तरह हो गई है कि हेयर फॉल आम शिकायत बन चुका है। जो डाइट में सही पोषक तत्व न शामिल करने के चलते झड़ते हैं।  

इस विटामिन की कमी से झड़ते हैं बाल

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शरीर में किस विटामिन की कमी के चलते बाल झड़ने लगते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

विटामिन डी

विटामिन डी जितना दांतों और हड्डियों के लिए फायदेमंद है, उतना ही जरूरी ये बालों की ग्रोथ और मजबूती के लिए है।

बाल होंगे मजबूत

इसके सेवन से बालों की जड़ें मजबूत होंगी और बाल स्वस्थ रहेंगे। इसलिए डाइट में विटामिन डी से भरपूर फूड्स को शामिल करें।

थोड़ी देर धूप में बैठना

आपको बता दें कि थोड़ी देर धूप में बैठकर भी अच्छा विटामिन डी मिलता है। ताकि आपके बालों को उचित पोषण मिले।

विटामिन सी

विटामिन डी के अलावा विटामिन सी अगर शरीर में कम हो जाए तो भी बाल कमजोर होने लगते हैं साथ ही बालों की चमक पर भी असर पड़ता है।

बाल रूखे और बेजान

इसकी कमी से बाल रूखे-बेजान दिखने लगते हैं। इसलिए अपनी डाइट में विटामिन सी से युक्त फूड्स शामिल कीजिए।

अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं तो अपनी डाइट में विटामिन डी और सी से भरपूर आहार शामिल करें।