नीतांशी गोयल टीवी और फिल्मों की यंग अभिनेत्री हैं। जो कि हाल में मैदान और लापता लेडीज में नजर आई हैं। नोएडा की रहने वाली नीतांशी महज 16 साल की हैं।
किरण राव डायरेक्ट सुपरहिट फिल्म 'लापता लेडीज' में एक्ट्रेस नीतांशी गोयल ने 'फूल कुमारी' के रोल से सबका दिल जीत लिया था। एक्ट्रेस ने गजब की एक्टिंग की।
ऑनस्क्रीन फूल के रोल में मासूम सी दिखने वाली नीतांशी रियल लाइफ में बेहद हॉट दिखती हैं। आइए देखें उनके स्टाइलिश लुक्स।
नीतांशी ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर फ्लोरल लेस गाउन में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इसके साथ सिल्वर स्लिम चोकर नेकपीस काफी जंच रहा है।
अभिनेत्री ग्रीन कलर के फ्रिल गाउन में एकदम बार्बी डॉल लग रही हैं। आप भी नीतांशी के इस शानदार ऑउटफिट से टिप्स ले सकती हैं।
फूल कुमारी ब्लैक कलर की स्कर्ट फ्लोरल प्रिंट क्रॉप टॉप और शार्ट ब्लैक जैकिट में काफी हॉट लग रही हैं। यंग गर्ल्स इसे कॉपी कर सकती हैं।
फिल्म में मासूम सी दिखने वाली फूल लाइट कलर की सिल्क पेंट क्रॉप टॉप में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। समर के लिए ये बेस्ट लुक है।
गर्मियों में आप नीतांशी की प्रिंटेड शार्ट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये इन गर्ल्स के लुक को बोल्ड बना देंगी