'लापता लेडीज' की 'फूल' रियल लाइफ में हैं बेहद Hot


By Shradha Upadhyay05, Jun 2024 01:21 PMjagran.com

यंग एक्ट्रेस नीतांशी गोयल

नीतांशी गोयल टीवी और फिल्मों की यंग अभिनेत्री हैं। जो कि हाल में मैदान और लापता लेडीज में नजर आई हैं। नोएडा की रहने वाली नीतांशी महज 16 साल की हैं।

लापता लेडीज फूल नीतांशी गोयल

किरण राव डायरेक्ट सुपरहिट फिल्म 'लापता लेडीज' में एक्ट्रेस नीतांशी गोयल ने 'फूल कुमारी' के रोल से सबका दिल जीत लिया था। एक्ट्रेस ने गजब की एक्टिंग की।

रियल लाइट में बेहद हॉट फूल

ऑनस्क्रीन फूल के रोल में मासूम सी दिखने वाली नीतांशी रियल लाइफ में बेहद हॉट दिखती हैं। आइए देखें उनके स्टाइलिश लुक्स।

ऑफ शोल्डर गाउन

नीतांशी ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर फ्लोरल लेस गाउन में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इसके साथ सिल्वर स्लिम चोकर नेकपीस काफी जंच रहा है।

फ्रिल ग्रीन गाउन

अभिनेत्री ग्रीन कलर के फ्रिल गाउन में एकदम बार्बी डॉल लग रही हैं। आप भी नीतांशी के इस शानदार ऑउटफिट से टिप्स ले सकती हैं।

स्कर्ट टॉप लुक

फूल कुमारी ब्लैक कलर की स्कर्ट फ्लोरल प्रिंट क्रॉप टॉप और शार्ट ब्लैक जैकिट में काफी हॉट लग रही हैं। यंग गर्ल्स इसे कॉपी कर सकती हैं।

पेंट क्रॉप टॉप

फिल्म में मासूम सी दिखने वाली फूल लाइट कलर की सिल्क पेंट क्रॉप टॉप में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। समर के लिए ये बेस्ट लुक है।

प्रिंटेड शार्ट ड्रेस

गर्मियों में आप नीतांशी की प्रिंटेड शार्ट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये इन गर्ल्स के लुक को बोल्ड बना देंगी

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ