समर पार्टी में Janhvi Kapoor की 8 ड्रेसेज में दिखें Bold


By Shradha Upadhyay05, Jun 2024 12:35 PMjagran.com

क्यूट और हिट एक्ट्रेस जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर इंडस्ट्री की क्यूट और ही अभिनेत्री हैं। जो कि अपनी हर रोल में एकदम फिट बैठती हैं। एक्ट्रेस अबतक कई बड़े एक्टर संग फिल्में कर चुकी हैं।

जान्हवी वर्कफ्रंट

अगर जान्हवी के वर्कफ्रंट की बात की जाय तो डीवा हाल में राजकुमार राव संग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आ रही हैं। फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

फैशन आइकन जान्हवी

इसके साथ ही जान्हवी कपूर फैशन आइकन भी हैं। उनका वेस्टर्न हो या इंडियन हर ऑउटफिट काफी अट्रैक्टिव और यूनिक होता है। जिसकी फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं।

जान्हवी पार्टी ड्रेसेज

आज हम आपको अभिनेत्री की एक से बढ़कर एक पार्टी ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी तरह की पार्टी में कैरी करके खुद को किलर लुक दे सकती हैं।

डेनिम ड्रेस लुक

हाल में एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की बेल बॉटम जींस और क्रॉप टॉप में अपना लेटेस्ट स्टाइलिश लुक शेयर किया है। जिसके ऊपर क्रिकेट बॉल, विकेट और ट्रॉफी प्रिंट की हुई है।

शिमरी ऑफ शोल्डर गाउन

कॉकटेल पार्टी में जान्हवी का मल्टीकलर शिमरी ऑफ शोल्डर गाउन यंग गर्ल्स को बोल्ड बना देगा। लंबी लड़कियों पर ये शानदार लुक देगा।

शॉर्ट्स क्रॉप टॉप

समर पार्टीज के लिए डीवा का डेनिम शॉर्ट्स क्रॉप टॉप लुक भी परफेक्ट लुक है। ये आपको एकदम गॉर्जियस लुक देगा।

फ्लोरल गाउन लुक

समर में इस तरह के फ्लोरल प्रिंट काफी कूल लुक देते हैं। ऐसे में आप जान्हवी के फ्लोरल नूडल स्ट्रैप गाउन को ट्राई करके खुद को हॉट बना सकती हैं।

ऐसी ही बोल्ड पार्टी ड्रेसेज के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ