चाइनामैन कुलदीप बने 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज


By Amrendra Kumar Yadav09, Aug 2023 03:59 PMjagran.com

कुलदीप यादव

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज के तीसरे मैच में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज के तीसरे मैच में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की है। इस मैच में कुलदीप ने चार ओवर में 28 रन बनाकर 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

बेहतरीन गेंदबाजी

इस मैच में कुलदीप ने चार ओवर में 28 रन बनाकर 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

50 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज

कुलदीप यादव टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

30 मैचों में रिकॉर्ड

चाइनामैन गेंदबाज ने महज 30 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने 34 मैच में 50 विकेट लिए थे।

डेब्यू

कुलदीप ने इस फॉर्मेट में 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था।

करियर

टी 20 के अलावा वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 84 मैचों में 141 विकेट हैं और टेस्ट क्रिकेट में 8 मैचों में 34 विकेट हैं।

हैट ट्रिक

साल 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट ट्रिक लेकर भारत के तीसरे गेंदबाज बने।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com