टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारत का कारवां अपने नए कप्तान के नेतृत्व में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहा है।
सिडेन पार्क ऑकलैंड में होने वाले इस मुकाबले में कौन सी टीम किस पर भारी होगी। आइये आंकड़ों के जरिए समझते हैं।
हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
दोनों ही टीमों के बीच अब तक 110 वनडे मैच खेले गए हैं।
जिसमें 55 मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है और 49 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल की है।
इन दोनो टीमों के बीच केवल एक ही मुकाबला टाई रहा है, जबकि 5 मैच बिना किसी परिणाम के रहे हैं।
घरेलू मुकाबलों में भारत ने न्यूजीलैंड से एक अधिक यानी 26 मैच जीते हैं। घर से बाहर मुकाबलों में भारत ने 14 मुकाबले, जबकि न्यूजीलैंड ने 8 मुकाबले जीते हैं।