18 जनवरी से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
इस सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, तो वहीं उप-कप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।
जिसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को ऋषभ पंत की जगह पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है।
केएस भरत अब तक सिर्फ एक मैच में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ चुके हैं, उन्हें अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।
हाल ही में इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेले गए अनौपचारिक टेस्ट में केएस ने कमाल की विकेटकीपिंग की थी।
कहा जाता है कि केएस भरत विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत के बैकअप खिलाड़ी है।
केएस भरत घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की टीम से खेलते हैं, उन्होंने साल 2013 में अपना डेब्यू मैच खेला था।
अब तक केएस 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बना चुके है, जिस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए है।