न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तानी सरजमी पर 54 साल बाद रचा इतिहास


By Farhan Khan14, Jan 2023 01:54 PMjagran.com

बाबर आजम

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बुरा दौरा खत्म नहीं हो रहा है।

करारी हार

न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान को 2 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

विजेता न्यूजीलैंड टीम

इस मैच में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। पाकिस्तान तीसरे मैच में भी फ्लॉप नजर आया।

280 रन

मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए।

बनाए 281 रन

वहीं न्यूजीलैंड टीम ने 48.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान टीम को मात देते हुए पाकिस्तानी सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीती।

रचा इतिहास

बता दें कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 2 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।

पाकिस्तान सरजमीं

इस मैच के साथ कीवी टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की और 54 साल में पहली बार पाकिस्तान सरजमीं पर पहली बार सीरीज जीती है।

ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड टीम की इस जीत में ग्लेन फिलिप्स का अहम रोल रहा, जिन्होंने 42 गेंदों पर 4 चौके और 4 ही गनचुंबी छक्कों की मदद से 63 रनों की नाबाज पारी खेली।