बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कृतिका कामरा एक सुंदर फैशनिस्टा हैं। उनके हॉट, सेसी और बॉसी लुक्स कॉलेज-ऑफिस गर्ल्स को काफी अट्रैक्ट करते हैं। यह एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर काफी ट्रेंड करती हैं।
आप एक्ट्रेस के लुक्स को ग्लैमरस पार्टी से लेकर नॉर्मल हैंगआउट पर स्टाइल कर सकती हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस के हॉट और सेसी बॉसी लुक्स दिखाएंगे, जो आपकी पर्सनैलिटी को क्लासी लुक देंगे।
एक्ट्रेस के क्लासी आउटफिट में उनकी गोल्ड ज्वेलरी और गॉगल्स काफी रॉयल लुक दे रहे हैं। आप इस लुक को ऑफिस के किसी इवेंट में कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।
कृतिका का ब्लेजर काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। उन्होंने आउटफिट में क्लासी के साथ हल्का सा बॉसी लुक का टच भी दिया है। आप गर्ल्स हैंगआउट पर इस आउटफिट को पहनकर स्टाइलिश लग सकती हैं।
36 साल की एक्ट्रेस इस ड्रेस में एकदम मॉडल लग रही हैं। सिंपल क्लासिक बेल्ट ने कृतिका के आउटफिट को एलिगेंट लुक दिया है।
ब्लैक लेदर डोरी ने आउटफिट को काफी यूनिक स्टाइल दिया है। साथ ही, उनके गॉगल्स काफी हॉट वाइब दे रहे हैं। अगर आप चाहती हैं कि महफिल में सब आपकी तारीफ करें, तो इस आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लें।
ब्लैक कलर पर्सनैलिटी को काफी पावरफुल और बॉसी लुक देता है। आप इस स्टाइल के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहनकर अपनी पर्सनेलिटी को पावरफुल और स्टाइलिश बना सकती हैं।
ज्यादातर लोग कोट या ब्लेजर को पेंट के साथ स्टाइल करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने ब्लेजर को स्कर्ट के साथ स्टाइल किया है। आप इस स्टाइल पर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर गॉर्जियस लुक ले सकती हैं।
अगर आप दोस्तों के बीच हॉट और सेसी लुक्स के साथ बॉसी वाइब देना चाहती हैं, तो Kritika Kamra के आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram : (@kkamra)