शादी सीजन के लिए परफेक्ट हैं Kriti Sanon का मेकअप और स्टाइल


By Prakhar Pandey03, Nov 2022 05:33 PMjagran.com

हाई शाइन मेकअप

तस्वीर में एक्ट्रेस ने हाई शाइन मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई हुई हैं। उनके ये लुक्स वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं।

सिल्वर आइ शैडो एंड न्यूड मेकअप

कृति ने सिल्वर कलर का आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई हैं। ब्लैक और गोल्ड कलर के लहंगे में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं।

ब्लोजी लिपस्टिक और वेवी हेयर

फोटो में एक्ट्रेस ने ड्यूई मेकअप किया हुआ है। कृति के ब्लोजी लिपस्टिक और वेवी हेयर वाले मेकअप को वेडिंग अटेंड करने के लिए आप भी ट्राई कर सकते हैं।

स्मोकी आइज एंड स्ट्रेट हेयर

तस्वीर में एक्ट्रेस की स्मोकी आइज, ग्लोइंग फेस और उनका आउटफिट से मैच करता लिपस्टिक कलर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रही हैं।

रोजी मेकअप

कृति ने फोटो में रोजी मेकअप और स्किन टोन से मैच करता हुआ न्यूड शेड लगाया हैं। एक्ट्रेस का बन हेयर स्टाइल उनके फीमेल फैंस के लिए परफेक्ट वेडिंग लुक हो सकता हैं।

ग्लैमरस एंड गॉर्जियस

भेड़िया की डॉक्टर अनिका अपने ग्लैमर का खासा ध्यान रखती हैं। वो आए दिन अपने वीडियोज के जरिए अपने फैंस को खुद को खूबसूरत दिखाने के टिप्स भी देती रहती हैं।

All Photo Credits: Instagram/Kriti Sanon