तस्वीर में एक्ट्रेस ने हाई शाइन मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई हुई हैं। उनके ये लुक्स वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं।
कृति ने सिल्वर कलर का आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई हैं। ब्लैक और गोल्ड कलर के लहंगे में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं।
फोटो में एक्ट्रेस ने ड्यूई मेकअप किया हुआ है। कृति के ब्लोजी लिपस्टिक और वेवी हेयर वाले मेकअप को वेडिंग अटेंड करने के लिए आप भी ट्राई कर सकते हैं।
तस्वीर में एक्ट्रेस की स्मोकी आइज, ग्लोइंग फेस और उनका आउटफिट से मैच करता लिपस्टिक कलर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रही हैं।
कृति ने फोटो में रोजी मेकअप और स्किन टोन से मैच करता हुआ न्यूड शेड लगाया हैं। एक्ट्रेस का बन हेयर स्टाइल उनके फीमेल फैंस के लिए परफेक्ट वेडिंग लुक हो सकता हैं।
भेड़िया की डॉक्टर अनिका अपने ग्लैमर का खासा ध्यान रखती हैं। वो आए दिन अपने वीडियोज के जरिए अपने फैंस को खुद को खूबसूरत दिखाने के टिप्स भी देती रहती हैं।