टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने लुक्स को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं।
डीवा का हर लुक आते ही चंद मिनटों में वायरल होने लगता है।
आज हम आपको हिना खान का ईयररिंग कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया ले सकते हैं।
वेस्टर्न लुक के साथ आप हिना के इस स्टोन स्टड ईयररिंग को ट्राई कर सकती हैं।
हिना के ये रेड स्टोन डेंगल ईयररिंग आप भी किसी ड्रेस के साथ कंट्रास्ट कलर में मैचिंग कर सकती हैं।
वेस्टर्न और इंडियन दोनों लुक पर आप डीवा के इस टॉप्स ईयररिंग को पहन सकती हैं।
गाउन के साथ आप एक्ट्रेस के इस लांग स्टोन ईयररिंग को जरूर ट्राई करें।
सूट और साड़ी के साथ आप हिना की इस स्मॉल झुमकी लुक को फॉलो कर सकती हैं।