हर कोई होगा फिदा, पहनें Kriti Sanon जैसी खूबसूरत साड़ियां


By Shradha Upadhyay07, Oct 2024 12:45 PMjagran.com

कृति सेनन हिट और हॉट अभिनेत्री

कृति सेनन बॉलीवुड की हिट और हॉट अभिनेत्री हैं। जो अबतक ऑनस्क्रीन कई किरदारों से फैंस का दिल जीत चुकी हैं। कृति अपने हर रोल में एकदम फिट बैठती हैं।

फैशन डीवा कृति

इसके साथ ही अभिनेत्री अपने फैशन सेंस को लेकर भी इंटरनेट पर आग लगाती नजर आती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न कृति का हर लुक बिंदास होता है।

कृति सेनन खूबसूरत साड़ियां

आज हम आपको कृति सेनन के खूबसूरत साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आपने अगर त्योहारों के सीजन में पहन लिया तो हर कोई आप पर फिदा हो जाएगा।

मल्टी प्रिंट साड़ी

अभिनेत्री ने हाल में इंस्टाग्राम पर मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। उनकी साड़ी पर जरी और कट दाना वर्क किया गया है।

नियोन कलर जॉर्जेट साड़ी

कृति का नियोन ग्रीन जॉर्जेट साड़ी जीरो नेक ब्लाउज लुक शानदार लग रहा है। एक्ट्रेस की साड़ी पर ब्लैक फ्लावर पैच और मोतियों का वर्क किया गया है।

ब्लू बंधेज साड़ी

त्योहारों के लिए डीवा के जैसी ब्लू बंधेज ब्रॉड फ्लोरल प्रिंट बॉर्डर साड़ी लुक काफी गॉर्जियस लग रहा है। इसके साथ ऑक्सीडाइज चोकर स्टड प्रिटी लुक दे रहे हैं।

नेटिड शिमरी साड़ी

यदि आपका भी फिगर कृति की तरह कर्वी है तो आप उसपर उनके जैसी नेटिड शिमरी साड़ी हाल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपको हॉट लुक देगा।

विद आउट प्लेट्स साड़ी

एक्ट्रेस की ऑफ व्हाइट विद ऑउट प्लेट्स साड़ी अट्रैक्टिव लग रही है। यंग गर्ल्स इसको अपना फेस्टिव लुक बनाकर खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ