कृति सेनन बॉलीवुड की हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिनकी एक्टिंग के लाखों फैंस कायल हैं। एक्टिंग के साथ डीवा अपने लुक्स से भी फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।
अभिनेत्री का ड्रेसिंग सेंस तारीफ के काबिल होता है। इंडियन हो या वेस्टर्न कृति का हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।
आज हम एक्ट्रेस का ब्लैक कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जो कि आप अपना पार्टी लुक बना सकती हैं।
कृति सेनन इस शिमरी स्कर्ट-टॉप में काफी बोल्ड लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इसके साथ बोल्ड आई मेकअप कैरी किया है।
एक्ट्रेस इस ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ड्रेस में काफी यूनिक और अट्रैक्टिव लुक दे रही हैं।
अभिनेत्री का ब्लैक इन व्हाइट स्टाइलिश जम्पसूट एकदम पार्टी परफेक्ट लुक दे रहा है।
कृति सेनन इस हाई स्लिट गाउन में काफी हॉट नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रेड हेयर स्टाइल और स्लीक नेकपीस कैरी किया है।
इस कट आउट शार्ट ड्रेस में कृति सेनन का स्मार्ट लुक फैंस के दिलों को घायल कर रहा है।