आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक के बारे में बताएंगे। इन सेलेब्स के तलाक की एलीमनी अमाउंट जानकर आप चौंक जाएंगे।
सुजैन और ऋतिक रोशन अब साथ नहीं हैं। आपको बता दें कि सुजैन ने एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ की मांग की थी और उन्हें 380 करोड़ दिए गए।
फरहान खान की पहली पत्नी अधुना को एक्टर ने अपना एक घर और बेटी की देखरेख के लिए हर महीने मोटी रकम मिलती है।
सैफ अली खान ने अपनी पहली पत्नी अमृता को तलाक के समय 5 करोड़ रुपए दिए थे। साथ ही हर महीने वो 1 लाख रुपए भी भेजते हैं।
संजय दत्त ने भी दो शादियां की हैं। एक्टर ने अपनी पहली पत्नी रिया पिल्लई को 4 करोड़ और महंगी कार दी था।
आमिर खान ने रीना दत्ता को तलाक के लिए 50 करोड़ रुपए दिए थे। आमिर और रीना का तलाक भी बहुत महंगा था।
रानी मुखर्जी से शादी करने के लिए आदित्य चोपड़ा ने पायल को तलाक दिया था। आदित्य ने एलिमनी के तौर पर 50 करोड़ दिए थे।
करिश्मा फिलहाल सिंगल मदर हैं। संजय एक्ट्रेस करिश्मा को हर महीने 10 लाख रुपए देते हैं।