Earrings Designs: हर आउटफिट की शोभा बढ़ा देंगे Krithi के ये इयररिंग्स


By Akshara Verma01, Feb 2025 01:46 PMjagran.com

Krithi Shetty के ट्रेंडसेटिंग इयररिंग्स

लड़कियां अपने हर आउटफिट की शान को दोगुना करने के लिए इयररिंग्स पहनना पसंद करती है। अगर आप इयररिंग्स के डिजाइन में कन्फ्यूज हो रही हैं, तो चिंता न करें एक्ट्रेस Krithi Shetty से लें इंस्पिरेशन।

थ्री हैंगिंग झुमका

थ्री हैंगिंग झुमके को एक्ट्रेस ने खूबसूरत साड़ी के साथ स्टाइल किया है। ऐसे झुमके अनारकली और फ्लोरल सूट के साथ बेहद स्टाइलिश लगते है। हैवी अनारकली सूट के साथ आप भी इन झुमकों को ट्राई कर सकती हैं।

स्टोन डेंगल्स

यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इन इयररिंग्स को एथनिक के साथ वेस्टर्न ड्रेसेज पर भी स्टाइल कर सकती हैं। ब्लैक लहंगा या ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस के साथ यह इयररिंग्स काफी एलिगेंट लुक देंगे।

गोल्डन झुमके

एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी के साथ इन लाइट वेट गोल्डन झुमकों को कैरी किया है। इस डिजाइन के झुमके आपके सिंपल सूट के लुक में चार चांद लगा देंगे।

शैंडेलियर इयररिंग

इन दिनों शैंडेलियर इयररिंग का फैशन बेहद ट्रेंड में है। ऐसे इयररिंग्स शादी में इंडो वेस्टर्न से लेकर लहंगे की चमक को दोगुनी कर देते है। आप भी अपने आउटफिट के साथ इन इयररिंग को पहनकर आपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

Krithi के ये इयररिंग्स देखने में प्यारे और खूबसूरत लग रहे है। आप सिंपल डिसेंट साड़ी या सूट के साथ इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

अट्रैक्टिव लॉन्ग इयररिंग

क्लासी और रॉयल लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन अट्रैक्टिव लॉन्ग इयररिंग को शादी में लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद अट्रैक्टिव लुक देते है।

हर आउटफिट को नोटिस करवाने के लिए ट्राई करें एक्ट्रेस के इयररिंग्स। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (krithi.shetty_official)