फैशन इन्फ्लुएंसर की जब भी बात कि जाती हैं तब सबसे पहले कोमल पांडे का नाम आता हैं। यह एक ऐसी डिजाइनर इन्फ्लुएंसर हैं जिनका हर स्टाइल सबको अट्रेक्ट करता है। कोमल के ब्लाउज डिजाइनर होने के साथ-साथ हर बॉडी- टाईप के लिए एकदम परफेक्ट बने होते हैं। अगर आप भी स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्लाउज की तलाश में हैं, तो कोमल पांडे के डिज़ाइनस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
यह ब्लाउज काफी क्लासिक और रॉयल लुक दे रहा है। इस डिजाइन के ब्लाउज को आप शादी में भी पहन सकती हैं। आप इस स्वीटहार्ट वाले ब्लाउज को हैवी सिल्वर ज्वेलरी के साथ पहनकर और रॉयल लुक देंगी।
आप इन्फ्लुएंसर कोमल के सेक्विन ब्लाउज को किसी डिजाइनर सिंपल साड़ी के साथ पहनकर स्टाइल कर सकती हैं। अगर, आप इस ब्लाउज को अपने कॉलेज फंक्शन में और फैमिली फंक्शन में पहन सकती हैं।
यह यू-नेक ब्लाउज वाला लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यंग गर्ल्स इस डिजाइन को साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। यह संगीत फंक्शन में एलीगेंट लुक देगा।
आजकल क्रोप टॉप और कोर्सेट डिजाइन वाले ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। लेकिन इन्फ्लुएंसर कोमल के मिरर ट्यूब ब्लाउज के डिजाइन से काफी लड़कियां इंसपायर हुई हैं। आप इस आप इस मिरर ट्यूब वाले ब्लाउज के साथ खुले बालों का हैयरस्टाइल भी बना सकती हैं।
यह डिजाइनर ब्लाउज आउटफिट में काफी स्टाइलिश लुक लाता हैं। आप इस डिजाइन के ब्लाउज को हैवी ज्वेलरी और टाईट बन के साथ कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को पार्टी में काफी अट्रैक्टिव बनाएंगे।
सोशल मीडिया की फेमस इन्फ्लुएंसर का यह डीप वी नेक वाला डिजाइनर ब्लाउज आपकी पर्सनैलिटी को संगीत फंक्शन में आपके लुक को एकदम निखार देगा। आप इस डिजाइनर ब्लाउज के साथ बालों को कर्ल्स करके अपने लुक को स्टनिंग बना सकती हैं।
यह गुजराती स्टाइल ट्यूब एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज किसी लहंगे और हैवी पलेन स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकते हैं। यह काफी अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक देता है। इसको पहनकर आप किसी भी फंक्शन में हॉट लग सकती है।
आप भी इन्फ्लुएंसर Komal Pandey के ऐसे हॉट और सेसी डिप नेक वाले ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी या लहंगे को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram @komalpandeyofficial