Hansika Motwani के मंगेतर ने 'एफिल टावर' के सामने किया प्रपोज


By Shradha Upadhyay02, Nov 2022 11:38 AMjagran.com

स्पेशल प्रपोज

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसे में उनके मंगेतर ने उन्हें एफिल टावर के सामने प्रपोज किया है।

फिल्मी स्टाइल

हंसिका के मंगेतर ने घुटने पर बैठकर अपनी होने वाली पत्नी को हाथ में रिंग लेकर फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया।

शानदार डेकोरेशन

एक्ट्रेस के मंगेतर ने जिस जगह पर उनको प्रपोज किया। वहां गुलाब के फूलों और कैंडिल से हार्ट बनाकर

फ्रेंड्स हुए शामिल

इस स्पेशल मौके पर कुछ दोनों के फ्रेंड्स भी नजर आए।

वेडिंग डेस्टिनेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसिका दिसंबर में जयपुर के 'मुनडोटा फोर्स एंड पैलेस' में सात फेरे लेंगी। ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी।

कौन हैं पति ?

बताया जा रहा है हंसिका अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथौरिया संग शादी करने जा रही हैं। जो कि पेशे से एक बिजनेसमैन हैं।

All Image Source: Instagram