होली का त्यौहार सभी के लिए स्पेशल होता है। चाहे वो न्यूली मैरिड कपल हो या सिंगल। हर कोई इस फेस्टिवल को जमकर एन्जॉय करता है।
ऐसे में कई सेलेब्स होली के रंग में रंगे हुए अपने हमसफ़र संग इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं।
इस साल अपनी पहली होली मनाने जा रहा बॉलीवुड का मोस्ट फेवरिट कपल सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी ने अपनी ये प्यारी सी फोटो शेयर की है।
दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने भी पति वत्सल को गालों पर गुलाल लगाते हुए ये रोमांटिक सी फोटो शेयर की है।
शादी के बाद इस साल अपनी पहली होली एक साथ मना रहे विक्की कौशल और कटरीना ने भी अपनी ये खूबसूरत सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
टीवी की रोमांटिक जोड़ी अंकिता और उनके पति विक्की ने साथ में होली खेलते हुए ये लवली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
टीवी की गोपी बहू भी इस बार पति संग पहली होली मनाएंगी। कपल ने होली और एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए अपनी ये प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।
टीवी की फेमस एक्ट्रेस और बहुत जल्द मां बनने वाली दीपिका कक्कर और शोहेब ने ये खूबसूरत सी होली फोटो शेयर की है।