होली के रंग में रंगी ये जोड़ियां, शेयर की रोमांटिक फोटोज


By Shradha Upadhyay07, Mar 2023 07:26 PMjagran.com

होली फेस्टिवल

होली का त्यौहार सभी के लिए स्पेशल होता है। चाहे वो न्यूली मैरिड कपल हो या सिंगल। हर कोई इस फेस्टिवल को जमकर एन्जॉय करता है।

होली विश

ऐसे में कई सेलेब्स होली के रंग में रंगे हुए अपने हमसफ़र संग इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं।

सिद्धार्थ - कियारा

इस साल अपनी पहली होली मनाने जा रहा बॉलीवुड का मोस्ट फेवरिट कपल सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी ने अपनी ये प्यारी सी फोटो शेयर की है।

इशिता - वत्सल

दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने भी पति वत्सल को गालों पर गुलाल लगाते हुए ये रोमांटिक सी फोटो शेयर की है।

कटरीना - विक्की

शादी के बाद इस साल अपनी पहली होली एक साथ मना रहे विक्की कौशल और कटरीना ने भी अपनी ये खूबसूरत सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

अंकिता - विक्की

टीवी की रोमांटिक जोड़ी अंकिता और उनके पति विक्की ने साथ में होली खेलते हुए ये लवली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

देवोलीना - शहनवाज

टीवी की गोपी बहू भी इस बार पति संग पहली होली मनाएंगी। कपल ने होली और एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए अपनी ये प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।

दीपिका - शोहेब

टीवी की फेमस एक्ट्रेस और बहुत जल्द मां बनने वाली दीपिका कक्कर और शोहेब ने ये खूबसूरत सी होली फोटो शेयर की है।

एंटरटेनमेंट से जुडी खबरों के लिए जुड़े रहिये www.jagran.com के साथ