विराट कोहली विराट कोहली ने 18 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे किए। कोहली ने अपना डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया था।
यह मैच 18 अगस्त 2008 को दांबुला में खेला गया था। जिसमें वह महज 12 रन बनाकर ही पवेलियन से लौट गए थे।
ऐसे में आइए जानते हैं कि क्रिकेट जगत में कोहली के 15 साल कैसे रहे और उन्होंने कौन कौन से रिकॉर्ड कायम किए।
कोहली ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 83 वेन्यू पर मैच खेले हैं और इसमें से 46 में शतक बनाए हैं।
कोहली ने अपने 76 इंटरनेशनल शतक में से 5 ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान में ठोके हैं।
कोहली 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। टी20 में रन चेज में कोहली का औसत 518 तक पहुंच गया है।
कोहली ने उन सभी 9 देशों में शतक ठोका है, जहां उन्होंने वनडे मैच खेला है और टेस्ट क्रिकेट में 8 देशों में से सात में, बांग्लादेश में वो ऐसा नहीं कर पाए।
विराट कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर वनडे में महज 52 गेंद में शतक ठोका था। ये भारत के लिए वनडे का सबसे तेज शतक था।
विराट कोहली रन चेज के मास्टर हैं। वनडे में 300 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने सबसे अधिक शतक जमाए हैं।