आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने संन्यास लेने के बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है।
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो की गिनती टी20 के सबसे बड़े खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने 2020 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जारी की और साल 2021 में जब टी20 वर्ल्ड कप हुआ तो ड्वेन ब्रावो ने उसमें हिस्सा लिया।
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडर में शामिल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान भी संन्यास से वापसी कर चुके हैं।
1987 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद इमरान ने संन्यास ले लिया था।
लेकिन पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जिया-उल-हक के अनुरोध पर उन्होंने 1988 में पाकिस्तान टीम में वापस कर ली। 1992 में पाकिस्तान ने उनकी कप्तानी में वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने भी संन्यास लेने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने 2002 में संन्यास ले लिया था।
कप्तान सौरव गांगुली के अनुरोध पर श्रीनाथ ने 2003 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में उन्होंने 16 विकेट लिए लेकिन भारत खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गया।
शाहिद अफरीदी ने 2006 में संन्यास लेने के बाद भी वह 2015 वर्ल्ड कप में भी खेलते नजर आए। अंत में उन्होंने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा।