मुट्ठी बताती है आपकी पर्सनेलिटी, जानें


By Farhan Khan19, Oct 2023 01:50 PMjagran.com

मुट्ठी

क्या आप जानते हैं कि मुट्ठी बांधने का तरीका भी बहुत कुछ बयां करता है। हाथों की मुट्ठी से लोगों के व्यवहार का आसानी से पता लगाया जा सकता है।

भविष्य

यहां तक कि उनके भूत, भविष्य व वर्तमान के बारे में भी पता लगाया जा सकता है।

आइए जानें

ऐसे में आइए जानते हैं किस तरह की मुट्ठी बांधने पर कैसे व्यक्तित्व के बारे में पता लगता है।

रचनात्मक

यदि कोई व्यक्ति मुट्ठी बांधते वक्त अपने अंगूठे को अंदर की ओर और सारी उंगलियों को बाहर की ओर रखता है तो वह रचनात्मक होता है।

घुलना-मिलना

ऐसे व्यक्ति अपने काम को अच्छी तरह से पूरा करते हैं। इस तरह के व्यक्ति ज्यादा बात नहीं करते पर लोगों में आसानी से घुल-मिल जाते हैं।

जिज्ञासु

यदि कोई व्यक्ति अपनी मुट्ठी बांधते वक्त एक उंगली से अंगूठा दबाता है तो ऐसा व्यक्ति बहुत जिज्ञासु होता है।

मान-सम्मान

इस तरह के व्यक्ति को समाज में बहुत मान-सम्मान मिलता है। इस तरह के व्यक्ति से लोग हमेशा जुड़ाव महसूस करते हैं।

वाणी मधुर

इस तरह के लोगों की वाणी काफी मधुर होती है। इनका बोलने का तरीका सभी को काफी पसंद आता है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com