आज की इस डिजिटल दुनिया में हर कोई फोटो का दीवाना है। कोई सेल्फी लेना पसंद करता है, तो कोई दूसरों से अच्छी-अच्छी तस्वीरें खिंचवाता है और ये फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती है।
अक्सर जब रात में फोटो क्लिक कराई जाती है, तो उसमें आंखें लाल दिखाई देती है। आज हम यही बताएंगे कि ऐसा क्यों होता है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
रात में लाइट कम होती है, ऐसे में जब हम रात में फोटो क्लिक कराते हैं, तो आंखों की पुतलियां फैल जाती है और आपकी आंखें लाल नजर आने लगती है।
हम आशा करते हैं कि आपको यह बात समझ में आ गई होगी कि रात में फोटो क्लिक कराते समय आंखें लाल क्यों हो जाती है। अब इससे बचाव के तरीके भी जानें क्योंकि इससे आपकी आंखों में समस्या हो सकती है।
अगर रात में फोटो क्लिक कराने के शौकीन है, तो एक ही लाइट का इस्तेमाल न करें। अन्य लाइट भी इस्तेमाल करें। इससे आपकी आंखें लाल नहीं होंगी।
रात में फोटो क्लिक कराते समय इस बात का खासतौर से ख्याल रखें कि सीधा कैमरे में देखने से बचें, ताकि आपकी आंखें लाल नजर न आ सकें।
फोन में एक ऑप्शन होता है, रेड आई ऑप्शन। आप इस ऑप्शन को रात में क्लिक कराते समय ऑन कर सकते हैं। इससे आपकी आंखें लाल होने से बच जाएंगी।
रात में फोटो में लाल आंखें नजर न आए, इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका यह है कि आप कैमरे के बीच दूरी रखें। एक बार ऐसा जरूर करें।
इन तरीको से आप आंखें लाल होने से बचा सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com