सर्दियों में ज्यादा नींद क्यों आती है? जानें


By Farhan Khan03, Jan 2025 12:49 PMjagran.com

सर्दियों में ज्यादा नींद आना  

सर्दियों में आमतौर पर ज्यादा नींद आती है। इस दौरान आलस इतना बढ़ जाता है कि कंबल और रजाई छोड़ना का मन नहीं करता।

सर्दियों में क्यों आती है ज्यादा नींद?

आज हम आपको बताएंगे कि आखिर सर्दियों में ज्यादा नींद क्यों आती है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।  

मेलाटोनिन का लेवल बढ़ने से आती है नींद  

कई स्टडी में ऐसा पाया गया है कि सर्दियों में धूप कम निकलने के चलते मेलाटोनिन का लेवल बढ़ जाता है और हमें ज्यादा नींद आने लगती है।

मेलाटोनिन नींद को करता है कंट्रोल

हमारे शरीर में मेलाटोनिन नामक एक हार्मोन होता है, जो नींद को कंट्रोल में रखता है और सर्दियों में धूप अक्सर कम ही निकलती है।

दिन छोटे और रात लंबी

सर्दियों में दिन छोटे होते हैं और रात लंबी होती है। ऐसे में जब अंधेरा होने लगता है, तो हमें खुद ऑटोमेटिक नींद आने लगती है।

फिजिकल एक्टिविटीज न होना

सर्दियों में फिजिकल एक्टिविटीज न के बराबर ही होती है क्योंकि लोग कम ही बाहर निकलना पसंद करते हैं। इससे हमारी बॉडी एक्टिव नहीं रहती और हमें नींद आने लगती है।

पर्याप्त मात्रा में विटामिन-डी न मिलना  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, धूप से हमें विटामिन-डी मिलता है, जो हमें एनर्जी से भरपूर रखता है और सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में विटामिन-डी न मिलने से हमें नींद आने लगती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com