मकर संक्रांति पर पहनें Huma Qureshi के ये सूट, पड़ोसी भी करेंगे तारीफ


By Priyam Kumari03, Jan 2025 12:12 PMjagran.com

खूबसूरत एक्ट्रेस Huma Qureshi

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस Huma Qureshi शानदार एक्ट्रेसेज में से एक हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अपने लुक्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।

Huma Qureshi के सूट कलेक्शन

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन एक्ट्रेस हर आउटफिट में बेहद कमाल लगती हैं। इसलिए आज हम आपको उनके सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी तारीफें बटोर सकती हैं।

साटन पैंट सूट

एक्ट्रेस व्हाइट कलर के मिरर बॉर्डर साटन पैंट सूट में काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह के सूट हर फंक्शन में परफेक्ट लगते हैं।

गोटा पट्टी आइवरी शरारा

मकर संक्रांति पर आप एक्ट्रेस के गोटा पट्टी आइवरी शरारा सूट से आइडिया ले सकती हैं। ऐसे सूट पहनकर फंक्शन में सबका ध्यान खींच लेगा।

हैवी सीक्विन वर्क अनारकली

आजकल अनारकली सूट काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के सूट हर मौके पर खास लुक देते हैं। आप भी अपने वॉडरोब में ऐसे सूट जरूर शामिल कर लें।

प्रिंटेड स्लिट सूट

एक्ट्रेस की ये प्रिंटेड स्लिट अनारकली स्टाइल सूट डिजाइन भी बहुत शानदार लग रहा है। इस तरह के सूट प्लस साइज पर काफी अच्छी लगती हैं।

वेलवेट प्लाजो सूट

जरी वर्क वेलवेट प्लाजो सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसे सूट से आइडिया लेकर महफिल की लाइमलाइट बटोर लेंगे।

प्रिंटेड ए लाइन सूट

आप मकर संक्रांति पर एक्ट्रेस के जैसा प्रिंटेड ए लाइन साटन सूट को भी ऑप्शन में रख सकती हैं। लुक पर चार चांद लगाने के लिए इसके साथ हैवी नेट वाला दुपट्टी कैरी कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@iamhumaq)