प्रकाश का पर्व दिवाली हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। इस दिन धन की अधिष्ठात्री मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
दिवाली के दिन प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
हालांकि, अलग-अलग शहरों में पूजन समय में मामूली अंतर होता है। इसके लिए लोग लक्ष्मी पूजन के समय को लेकर दुविधा में रहते हैं।
अगर आप भी पूजन समय को लेकर असमंजस में हैं, तो शहर अनुसार लक्ष्मी पूजन हेतु समय नोट कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
दिल्ली में लक्ष्मी पूजन का सही समय शाम 05 बजकर 39 मिनट से लेकर संध्याकाल 07 बजकर 34 मिनट तक है। वहीं गुरुग्राम में पूजा का समय शाम 05 बजकर 40 मिनट से लेकर 07 बजकर 35 मिनट तक है।
नोएडा में लक्ष्मी पूजन का समय शाम 05 बजकर 39 मिनट से लेकर संध्याकाल 07 बजकर 35 मिनट तक है। आप दिल्ली एनसीआर में अपने शहर अनुसार धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा कर सकते हैं।
अगर आप मुंबई में दिवाली मना रहे हैं, तो आर्थिक नगरी में लक्ष्मी पूजन का सही समय शाम 06 बजकर 12 मिनट से लेकर शाम 08 बजकर 12 मिनट तक है।
पुणे में दिवाली के दिन पूजा समय संध्याकाल 06 बजकर 09 मिनट से लेकर 08 बजकर 09 मिनट तक है। जबकि, सिलिकॉन वैली या आईटी कैपिटल बेंगलुरु में लक्ष्मी पूजन का सही समय शाम 06 बजकर 03 मिनट से लेकर 08 बजकर 05 मिनट तक है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com