देर तक यूरिन रोकने से हो सकती हैं ये गंभीर परेशानियां


By Farhan Khan11, Jul 2025 02:39 PMjagran.com

देर तक यूरिन रोकना

कई बार ऐसा होता है कि जब हम सफर या ऑफिस में होते हैं, तो अपना यूरिन रोक लेते हैं और सोचते हैं कि थोड़ा आराम से कर लेंगे। यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

देर तक यूरिन रोकने के नुकसान

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप देर तक यूरिन रोकते हैं, तो इससे आपको सेहत संबंधी कौन-सी परेशानियां हो सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

यूरिन इन्फेक्शन होना

कई बार यह भी देखने में आया है कि जो व्यक्ति देर तक यूरिन रोकता है, तो इससे उस व्यक्ति के यूरिन में इन्फेक्शन हो सकता है। इस दौरान बैक्टीरिया तेजी से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं।

किडनी स्टोन

अगर आप ज्यादा देर तक यूरिन रोकते हैं, तो इससे आपकी किडनी में स्टोन हो सकता है क्योंकि देर तक यूरिन रोकने से शरीर से कैल्शियम और ऑक्सालेट जमने लगता है।

ब्लैडर की फंक्शनिंग खराब होना

ज्यादा देर तक यूरिन रोकने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे ब्लैडर की फंक्शनिंग खराब हो सकती है। इसके चलते आपकी मांसपेशियों को नुकसान हो सकता है।

यूरिन लीकेज की समस्या

कभी भी यूरिन को देर तक रोकना नहीं चाहिए। अगर आप फिर भी ऐसा करते हैं, तो इससे ब्लैडर में खिंचाव हो सकता है और इससे आपको यूरिन लीकेज की परेशानी हो सकती है।

किडनी पर नेगेटिव असर

जिन लोगों की यूरिन को देर तक रोकने की आदत होती है। इससे उन लोगों की किडनी पर नेगेटिव असर पड़ सकता है और आप स्ट्रेस जैसी गंभीर परेशानी के शिकार हो सकते हैं।

अचानक पानी न पिएं

इन सभी बीमारियों से बचने के लिए आपको देर तक यूरिन नहीं रोकना चाहिए। हमेशा टाइम पर जाए और टॉयलेट से आने के बाद पानी न पिएं। इससे किडनी खराब हो सकती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com