देश की राजधानी दिल्ली की सीमा से सटे अरावली के जंगल, कृत्रिम झीलें और ऊंची पहाड़ियां दूर से जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उतनी ही पास से खतरनाक भी हैं।
अरावली की ऐसी झील जिसकी रहस्यमयी कहानी किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगी, जहां कुछ लोग इसे प्रकृति का चमत्कार मानते हैं तो कुछ इसे अभिशाप कहते हैं।
यहां पर आने से पहले लोग सोचते हैं, क्योंकि एक बार इस झील के अंदर प्रवेश करने के बाद जिंदा वापस आना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
खूबसूरत वादियों में बनी इस झील में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, इसीलिए इस झील को अब खूनी झील या Death Valley के नाम से जाना जाता है।
Death Valley के नाम से मशहूर यह झील 7 खदानों का संग्रह है, स्थानीय लोगों का कहना है कि 1990 तक अरावली में खनन का काम अंधाधुंध चलता था, साल 1991 में सरकार ने खनन पर रोक लगा दी।
एक अनुमान के मुताबिक यहां हर साल तीन लोग डूबते हैं, यहां तैरना मना है और प्रशासन की ओर से लगातार चेतावनी दी जाती है।
यहां आने वाले पर्यटक न सिर्फ चेतावनियों को नजरअंदाज करते हैं, बल्कि तैरने के लिए झील में जाकर अपनी जान भी गंवा देते हैं, गर्मियों में यहां पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ जमा होती है।