जसप्रीत बुमराह के अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में जानें


By Farhan Khan11, Jul 2025 04:41 PMjagran.com

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज और बूम-बूम बुमराह के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है, जिनका टूटना आज भी कायम है।

जसप्रीत बुमराह के अनोखे रिकॉर्ड

आज हम आपको जसप्रीत बुमराह के कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

200 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह के नाम टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड कायम है। यह कारनामा उन्होंने अपने 44वें मैच में किया।  

सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम है। उन्होंने अपने नाम कुल 32 विकेट किए।  

170 से अधिक विकेट

अगर हम आईपीएल की बात करें, तो उन्होंने मुंबई टीम के लिए 170 से अधिक विकेट लिए और ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बनें।

आईसीसी मेन टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद

आईसीसी रैंकिंग की बात करें, तो उसमें भी बुमराह ने अपनी बुलंदी का परचम लहराया है। बुमराह साल 2024 में आईसीसी मेन टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर थे।

आईपीएल में 300 विकेट किए पूरे

आईपीएल 2025 के 41वें मैच में जसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। ऐसे में वह मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बनें।  

सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले भारतीय गेंदबाज

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में भी बुमराह का नाम शामिल है। बुमराह 18 पारी के साथ तीसरे नंबर पर है।

हमने आपको जसप्रीत बुमराह के अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में बताया है। हम आशा करते हैं कि आपको सही जानकारी मिल गई होगी। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com