ELSS स्कीम में निवेश से पहले जानें महत्वपूर्ण बातें


By Ankita Pandey12, Jan 2023 05:13 PMjagran.com

Mutual Fund स्कीम

ELSS एक तरीके का Mutual Fund है, जिसमें निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है।

1.5 लाख तक के निवेश पर छूट

एक साल में आपको 1.5 लाख रुपये के निवेश पर ही टैक्स में छूट मिलती है।

लॉक इन पीरियड

इस स्कीम में पैसा निकालने के लिए 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है।

रिटर्न पर टैक्स

निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है, लेकिन ELSS यूनिट बेचने पर आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होता है, जो कि 10% है।

ELSS के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-

इस फेस्टिव सीजन यंग गर्ल्स पहनें करिश्मा तन्ना जैसे Suit, दिखेंगी पटाखा