इस फेस्टिव सीजन यंग गर्ल्स पहनें करिश्मा तन्ना जैसे Suit, दिखेंगी पटाखा


By Shradha Upadhyay30, Sep 2024 05:51 PMjagran.com

टीवी और फिल्मों की हसीना करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जिन्होंने टीवी के बाद फ़िल्मो की दुनिया में बेहद कम समय में अच्छा नाम कमाया। आज डीवा को हर कोई जानता है।

करिश्मा तन्ना सूट लुक्स

अभिनेत्री पर्दे पर अपनी एक्टिंग और सोशल मीडिया पर लुक्स को लेकर तहलका मचाए रहती हैं। आज हम आपको फैशन क्वीन करिश्मा तन्ना के सूट लुक्स दिखाएंगे। जिनको आप फेस्टिव सीजन में स्टाइल कर सकती हैं।

ए लाइन सिल्क सूट

करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर के प्लेन ए लाइन सूट गोल्डन पिंक शेड वाले दुपट्टे में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो ब्यूटीफुल लग रही हैं।

अफगानी सलवार सूट

आजकल ऐसे अफगानी सलवार सूट का फैशन फिर आ गया है। ऐसे में आप इसको भी अपना फेस्टिव लुक बना सकती हैं। ये आपको एकदम क्लासी लुक देगा।

बनारसी शरारा सूट

आप किसी पुरानी साड़ी या मार्केट से फैब्रिक लेकर ऐसा बनारसी शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसके संग मैचिंग सिल्क दुपट्टा मैच करेगा।

पेंट कॉटन सिल्क सूट

यदि आपको कुछ सिंपल सोबर कैरी करना है तो उसके लिए डीवा के जैसा कॉटन सिल्क गोल्डन वर्क वाला पेंट सूट बेस्ट रहेगा।

बंधेज काफ्तान सूट

आप करिश्मा तन्ना के जैसा बंधेज काफ्तान स्टाइल सूट पहनकर त्योहारों पर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

गरारा सूट लुक

फेस्टिवल्स लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए डीवा के जैसा गरारा व्हाइट सूट भी अच्छा रहेगा। इसमें आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

50 प्लस ऑफिस इवेंट्स में पहनें करिश्मा कपूर जैसी मॉडर्न ड्रेसेस