बढ़ते तनाव और खराब दिनचर्या के कारण लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं, ऐसे में लोग सफेद बालों को छुपाने के लिए बालों में कलर करने लगे हैं लेकिन अब बालों को कलर कराना फैशन बन गया है।
फैशन के चलते आजकल लोग अपने बालों को अलग-अलग कलर में रंगाने लगे हैं लेकिन इन केमिकल युक्त रंगों के इस्तेमाल से आपके बालों को काफी नुकसान हो सकता है।
बालों को रंगने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला रंग न केवल आपके बालों और स्कैल्प को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह आपकी आंखों के लिए भी बहुत हानिकारक होता है।
हेयर कलर न केवल आपके बालों, आंखों और स्कैल्प को ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंचाता है।
हेयर डाई या हेयर कलर का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों में एलर्जी की समस्या देखी जाती है, हो सकता है यह समस्या तुरंत न दिखे लेकिन बाद में यह शरीर के कुछ हिस्सों में दिखने लगती है।
कई स्टडी में बताया गया है कि हेयर कलर या डाई में पाए जाने वाले केमिकल्स कैंसर का कारण बन सकते हैं।