गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इन दिनों टंकी का पानी इतना गर्म होता जाता है कि नहाना तो बहुत दूर की बात है, हाथ धोने से पहले भी कई बार सोचना पड़ता है।
आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी टंकी में रखा पानी ठंडा जाएगा। आइए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानें।
टंकी का पानी ठंडा रखने की पहली टिप्स यही है कि आपको हल्के रंग की पानी की टंकी खरीदनी चाहिए। इससे पानी जल्दी गर्म नहीं होगा।
जो लोग अपने पानी की टंकी के चारों ओर मिट्टी का लेप लगाते हैं, तो इससे उनकी टंकी में पानी ठंडा आता है। आपको भी ऐसा करना चाहिए।
आपको अपनी पानी की टंकी को जूट के थैले से कवर करनी चाहिए। जूट सूरज की किरणों को आसानी से पानी की टंकी पर नहीं पड़ने देता।
टंकी का पानी ठंडा रखने के लिए आप अपनी पानी की टंकी को टिन की चादर से भी कवर कर सकते हैं। इससे आपकी टंकी को प्रोपर छाव मिलेगी।
आप अपनी पानी की टंकी में रात में बर्फ की सिल्ली डाल सकते हैं। इससे टंकी का पानी एकदम ठंडा आएगा। आप इसमें बर्फ की सिल्ली ज्यादा भी डाल सकते हैं।
गर्मी में टंकी का पानी ठंडा रखने के लिए आप अपनी पानी की टंकी को धूप की बजाय किसी छायादार जगह पर रख सकते हैं। यह सबसे आसान और बढ़िया टिप्स है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com