Education Loan लेने से पहले जान लें ये बातें


By Amrendra Kumar Yadav19, Nov 2023 10:38 AMjagran.com

एजुकेशन लोन

आजकल मंहगाई के दौर में अक्सर लोग एजुकेशन लोन का सहारा लेते हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए यह एक अच्छा विकल्प भी है।

पढ़ाई में नहीं होगा ब्रेक

इसके माध्यम से बच्चों की पढ़ाई में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होगी और बच्चे पढ़ाई के लिए विदेश भी जा सकते हैं।

रखें इन बातों का ध्यान

लेकिन एजुकेशन लोन लेते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि भविष्य में वित्तीय परेशानियों का सामना न करना पड़े।

इंटेरेस्ट रेट और टेन्योर पता करें

एजुकेशन लोन लेने से पहले जरूरी है कि उसका इंटेरेस्ट रेट अच्छे से जांच करें और उसका टेन्योर भी पता करें। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों की तुलना करें।

जरूरत के हिसाब लें लोन

कई लोग लोन लेते समय अधिक धनराशि ले लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें चुकाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिक लोन लेने पर अधिक ब्याज भी देना पड़ता है, इस वजह से सावधानी से लोन लें।

नियम व शर्तें सही से जांचें

लोन लेते समय बैंक द्वारा दिए गए सभी नियम व शर्तों को सही से पढ़ें और देखें कि यदि समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं तो कितनी पेनाल्टी देनी होगी। यह भी ध्यान दें कि अगर समय से पहले लोन चुका रहे हैं तो क्या इस पर कोई लाभ मिलेगा या नहीं।

कितना मिलेगा लोन

अक्सर लोगों को लगता है कि उन्हें हर चीज के लिए इंक्लूडेड लोन मिलता है लेकिन ऐसा नहीं होता है। लोन सिर्फ पढ़ाई के लिए ही मिलता है, इसलिए ध्यान रहे कि कितना लोन मिलेगा।

जॉब ओरिएंटेड कोर्स

ऐसे कोर्सेज के लिए ही लोन लें जो जॉब ओरिएंटेड हों, जिससे कि लोन चुकाने के लिए ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com