भारत में कई ऐसे चमत्कारी मंदिर स्थित है, जो अपनी मान्यताओं को लेकर प्रसिद्ध हैं। इन्ही में से एक आवरी माता मंदिर भी है।
आवरी माता मंदिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के आसावरा गांव में स्थित है। इस मंदिर के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं। यहां नवरात्र के पावन अवसर पर काफी भीड़ होती है।
आज हम आपको आवरी माता मंदिर की खासियत के बारे में बताएंगे। आइए इस खासियत के बारे में विस्तार से जानें।
आवरी माता मंदिर को आसावरा माता के नाम से भी जाना जाता है, जो कि पहाड़ियों और झरनों वाले क्षेत्र में स्थापित है।
इस मंदिर के आस-पास का वातावरण काफी मनमोहक लगता है। मंदिर के परिसर में भगवान हनुमान की भी एक सुंदर स्थापित है।
कहा जाता है कि लकवा से पीड़ित जो श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं, वह स्वस्थ होकर घर को लौटते हैं।
इसके लिए साधक को ठीक होने तक मंदिर के परिसर में ही रहना होता है और इस दौरान भक्तगण आवरी माता की दैनिक आरती में शामिल होना होता है।
इस मंदिर में नवरात्र और हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यहां माता का अलग-अलग प्रतिरूप दिखाई देता है।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com