यह वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। मंकीपॉक्स का नाम सुनकर लोग काफी परेशान हैं। आइए जानते हैं कि इस वायरस से बचने के लिए किन टिप्स को अपनाना चाहिए?
मंकीपॉक्स को लेकर WHO की तरफ से कई निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें इस वायरस के लक्षण और बचाव के बारे में भी बताया गया है।
मंकीपॉक्स वायरस से सतर्क और सावधान रहें। आप कई टिप्स को अपनाकर इस वायरस से बच सकते हैं। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
WHO के मुताबिक Mpox के संपर्क में आने के 4 दिन के अंदर वैक्सीन जरूर लगवाएं। इससे बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है। इसके साथ ही, खुद की देखभाल करें।
Mpox वायरस से बचने के लिए अपनी पर्सनल चीजों जैसे तौलिया और बर्तन को किसी दूसरों के साथ शेयर न करें। अगर घर में कोई व्यक्ति बीमार है, तो उसके साथ भी शेयर करने से बचें।
Mpox वायरस के खतरों से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। इसके साथ ही, दूसरों के साथ स्किन-टू-स्किन कॉन्टैक्ट से भी बचें।
मंकीपॉक्स वायरस से बचने के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए हाथ को बार-बार साबुन से धोएं। इसके साथ ही, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
डॉ. छवि गुप्ता बताती हैं कि Mpox वायरस होने पर बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सूजी हुई लिम्फ नोड्स और थकान जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसके साथ ही, शरीर में दाने या फफोले होने लगते हैं।
वायरस से बचने के उपाय को जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ