हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। साल 2024 में पहली मासिक शिवरात्रि मंगलवार 09 जनवरी को है।
मंगल मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है।
अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं। ऐसे में आइए मासिक शिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि जानते हैं।
कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 09 जनवरी को देर रात 10 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और 10 जनवरी को संध्याकाल 08 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।
मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातः काल में उठकर घर की साफ-सफाई करें। दैनिक कार्यों से निवृत्त होने के बाद गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें।
इस समय आचमन कर व्रत संकल्प लें। श्वेत वस्त्र धारण कर सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके पश्चात, पंचोपचार कर विधि-विधान से भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा करें।
भगवान शिव का गंगाजल, कच्चे दूध, नारियल जल, गन्ने के रस से अभिषेक करें। इसके बाद भांग, धतूरा, बेलपत्र, शमी के पत्ते, मदार के पत्ते, फल, फूल, नेवैद्य अर्पित करें।
इस समय शिव चालीसा का पाठ करें। पूजा के अंत में आरती कर भगवान शिव एवं माता पार्वती से सुख-समृद्धि की कामना करें। दिन भर उपवास रख संध्याकाल में आरती कर फलाहार करें।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें jagran.com