Paush Shivratri 2024: कब है मासिक शिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त


By Farhan Khan20, Dec 2023 02:22 PMjagran.com

मासिक शिवरात्रि

हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। साल 2024 में पहली मासिक शिवरात्रि मंगलवार 09 जनवरी को है।

सौभाग्य में अपार वृद्धि

मंगल मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है।

पूजा विधि

अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं। ऐसे में आइए मासिक शिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि जानते हैं।

शुभ मुहूर्त

कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 09 जनवरी को देर रात 10 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और 10 जनवरी को संध्याकाल 08 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।

गंगाजल से स्नान करें

मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातः काल में उठकर घर की साफ-सफाई करें। दैनिक कार्यों से निवृत्त होने के बाद गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें।

माता पार्वती की पूजा

इस समय आचमन कर व्रत संकल्प लें। श्वेत वस्त्र धारण कर सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके पश्चात, पंचोपचार कर विधि-विधान से भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा करें।

ये चीजें अर्पित करें

भगवान शिव का गंगाजल, कच्चे दूध, नारियल जल, गन्ने के रस से अभिषेक करें। इसके बाद भांग, धतूरा, बेलपत्र, शमी के पत्ते, मदार के पत्ते, फल, फूल, नेवैद्य अर्पित करें।

शिव चालीसा का पाठ करें

इस समय शिव चालीसा का पाठ करें। पूजा के अंत में आरती कर भगवान शिव एवं माता पार्वती से सुख-समृद्धि की कामना करें। दिन भर उपवास रख संध्याकाल में आरती कर फलाहार करें।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें jagran.com