भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर को हरियाणा से बीमा सखी योजना को लॉन्च किया।
इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) की यह योजना 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है, जो 10वीं पास हैं।
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान कुल 2 लाख से अधिक रुपये मिलेंगे।
तीन साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के तौर पर नियुक्त हो सकेंगी। हालांकि, वे एलआईसी की रेगुलर कर्मचारी नहीं होंगी।
वहीं, बीए पास बीमा सखियों को विकास अधिकारी यानी डेवलेपमेंट ऑफिसर बनने का मौका भी मिल सकता है।
LIC की बीमा सखी (MCA योजना) के तहत चयनित महिलाओं को हर साल कुछ विशेष परफार्मेंस नॉर्म्स को पूरा करना होगा।
इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जा सकते हैं।