Post Office की इस स्‍कीम से डबल होगा पैसा


By Farhan Khan12, Dec 2024 05:30 PMjagran.com

किसान विकास पत्र स्कीम

हर कोई सिक्योर निवेश ऑप्शन चाहता है। अगर आप यही चाहते हैं, तो इसके लिए किसान विकास पत्र पर ध्यान देना चाहिए।

स्कीम में राशि के दोगुना होने की गारंटी

किसान विकास पत्र स्कीम पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी गई है। इस स्कीम में निवेश राशि के दोगुना होने की गारंटी है।

होगा डबल प्रॉफिट  

अगर आप इस स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी के बाद आपको 20 लाख रुपये की राशि मिलेगी।

115 महीने बाद पैसा डबल

इस स्कीम में 115 महीने के बाद पैसा डबल होने की गारंटी होती है। वर्तमान में इस स्कीम में 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

निवेश की रकम

इस स्कीम में 1000 रुपये से निवेश कर सकते है और निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है। यह इस स्कीम की सबसे खास बात है।

किसान विकास पत्र स्कीम की शुरुआत

इस स्कीम की शुरुआत वर्ष 1988 में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य किसानों के निवेश राशि को दोगुना करना था।

किसान विकास पत्र स्कीम में कोई भी कर सकते है निवेश

हालांकि बाद में यह योजना सभी के लिए चालू कर दी गई। अब कोई भी किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कर सकता है।

एक बार आप भी किसान विकास पत्र स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। बिजनेस से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com