सजावट करनी हो या किसी जगह को महकाना हो, फूल ऐसी जगहों पर मुख्य भूमिका निभाते हैं।
कुछ फूल ऐसे भी होते हैं जो जान तक ले सकते हैं। ऐसा ही एक फूल एकोनाइट है।
एकोनाइट हिमालय की चोटियों पर उगता है। यदि इस फूल को कोई व्यक्ति सूंघ ले तो वह बेहोश तक हो जाता है।
हालांकि, इससे कई तरह की औषधियां भी बनाई जाती हैं। ऐसे में आइए एकोनाइट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एकोनाइट देखने में बेहद आकर्षक होता है, लेकिन इतना जहरीला होता है कि इस फूल की खुशबू मात्र से ही इंसान बेहोश हो जाता है।
एकोनाइट की मात्र दो बूंद किसी भी व्यक्ति की मौत के मुंह में पहुंचा सकती हैं।
एकोनाइट डायबिटीज और खासकर पैरालिसिस जैसी बीमारी को चमत्कारी रूप से ठीक करने की एक लाजवाब औषधि है।
यह पौधा इतना खतरनाक है कि इसके आसपास कोई दूसरा पौधा या घास भी नहीं पनपते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई पशु भी इसके पत्ते खा लेता है तो उसकी तत्काल मृत्यु हो जाती है।