अमरूद की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सर्जरी के घाव, त्वचा के जलने और सॉफ्ट टिशू इन्फेक्शन की रिकवरी में मददगार साबित होते हैं।
एक स्टडी में देखा गया कि अमरूद की पत्तियों के अर्क में ताकतवर औषधीय गुण होते हैं, जो आंत से जुड़ी दिक्कत में काम आते हैं और लिवर के स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचाते हैं।
शोध में प्रोस्टेट कैंसर के खिलाफ इस पौधे के गुणों की पुष्टि हुई है। कैंसर की दवाई बनाने वाले Admac ऑनकोलॉजी ने यह जानने के लिए शोध किया था कि अमरूद के पत्ते प्रोस्टेट कैंसर में किस तरह काम आ सकते हैं।
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ों को शामिल कर एक स्टडी की गई, जिसमें अमरूद के पत्तों के इस्तेमाल से कोलेस्ट्रॉल (9.9%), ट्राइग्लिसराइड्स (7.7%) और ब्लड प्रेशर में गिरावट देखी गई।
मेक्सिको में हुए शोध में 197 महिलाओं को 6 एमजी की डोज़ रोज़ दी गई और देखा गया कि इससे पीरियड्स में होना वाला दर्द पारंपरिक ट्रीटमेंट की तुलना काफी कम हुआ। इससे यूटरिन क्रेम्प्स में भी आराम मिला।
जॉर्डन की एक स्टडी में देखा कि अमरूद के पत्तों के एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण एक्ने की वजह बनने वाले बैक्टीरिया को मारने का काम करते हैं। साथ ही झुर्रियां भी कम होती हैं।
अमरूद की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स, फेनोलिक कम्पाउंड और बायोलॉजिकल एक्टिविटी की उच्च मात्रा पाई जाती है, जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देने का काम करते हैं।
अमरूद की पत्तियां बालों के झड़ने की समस्या को भी दूर करती हैं। इसके लिए एक लीटर पानी में अमरूद की कुछ पत्तियों को 20 मिनट के लिए उबालें। फिर ठंडा हो जाने के बाद बालों को इससे धो लें।
शोध में पाया गया है कि अमरूद के पत्तों का अर्क ब्लड शुगर के स्तर को बेहतर करता है, लंबे समय में ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है और इंसुलिन प्रतिरोधक भी है।