आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते घुटनों में दर्द होना और इनमें सूजन होना बिल्कुल आम बात है। इस परेशानी से हर तीसरा आदमी जूझ रहा है।
आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किन बीमारियों में घुटनों में सूजन होने लगती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
घुटनों की सूजन का कनेक्शन आपके दिल से हो सकता है। जब दिल शरीर में खून को ठीक से पंप नहीं कर पाता तो ब्लड वेसल्स में दबाव बढ़ जाता है और घुटनों में सूजन आने लगती है।
जब लिवर खराब हो जाता है, तो यह पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन नहीं बना पाता, जिससे पैरों और घुटनों में सूजन आ सकती है। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही हैं, तो शरीर में पानी और नमक जमा होने लगता है। यह जमाव अक्सर घुटनों में सूजन के रूप में दिखाई देता है।
कभी-कभी पैरों की नसों में खून के थक्के बन जाते हैं और इन थक्कों के चलते घुटने में सूजन, दर्द और लालिमा आ जाती है। ऐसे में बिना देर किए डॉक्टर के पास जाएं।
जब हमारे पैरों की नसें में मौजूद छोटे-छोटे वाल्व कमजोर या डैमेज हो जाते हैं, तो खून पैरों में जमा होने लगता है, जिससे घुटनों में सूजन होने लगती है।
आर्थराइटिस बीमारी में भी आपके घुटनों में सूजन होने लगती है। आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। नहीं, तो समस्या विकराल रूप ले सकती है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com