केएल राहुल साबित हुए गेमचेंजर, बनाया यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड


By Farhan Khan19, May 2025 10:04 AMjagran.com

गुजरात और दिल्ली के बीच हुआ मैच

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। रविवार को आईपीएल का 60वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। यह मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था।

गुजरात ने जीता मैच

आईपीएल के इस मैच में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की। टीम ने 205 रन बनाए थे। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 03 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे।

केएल राहुल ने बनाया यह रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे टीम इंडिया के क्लासिक बल्लेबाज केएल राहुल ने गुजरात के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आपको जानना चाहिए।

बनाए तीन अलग-अलग शतक  

केएल राहुल नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

शुभमन गिल का तोड़ा रिकॉर्ड

केएल राहुल ने टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक शुभमन गिल का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। राहुल ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

इन टीमों के लिए जड़ा शतक

केएल राहुल ने पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए शतक जड़े हैं। राहुल आईपीएल में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं।

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो इस लिस्ट में विराट कोहली (8 शतक), जोस बटलर (7 शतक) और क्रिस गेल (6 शतक) आदि का नाम शामिल है।

प्वाइंट्स टेबल में गुजरात का स्थान

आईपीएल में प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो गुजरात टीम टॉप पर है। टीम ने भी 12 मैचों में से 9 में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।

केएल राहुल आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com