आईपीएल का 18वां मैच शुरू हो चुका है। गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 58वां मुकाबला खेला गया। हालांकि, यह मैच ब्लैकआउट के कारण रद्द हो गया।
आईपीएल के इस मैच में पंजाब किंग्स पहले बैटिंग कर रही थी। टीम ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के युद्ध चलते मैच रद्द कर दिया गया।
मैच रद्द होने के चलते शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच फिर से मैच खेला जाएगा। यह मैच काफी रोमांचक रहने वाला है।
आईपीएल के इस मैच में सभी की निगाहें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर होंगी कि वह फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।
आरसीबी 11 मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, केकेआर 12 मैचों में 11 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है।
आरसीबी ने जहां अपने पिछले चारों मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, केकेआर की टीम लगातार दो जीत के साथ इस मैच में उतरेगी।
केकेआर टीम के लिए यह जीत बेहद जरूरी है क्योंकि वह केवल अब तक दो ही मैच जीत सकीं। ऐसे में टीम को वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह से उम्मीद होगी।
आईपीएल में प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो आरसीबी टीम दूसरे नंबर पर शामिल है। टीम ने भी 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।
बेंगलुरु और कोलकाता के मैच से जुड़ी जरूरी बातें आपने जान ली होंगी। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com