के एल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ पर लगा भारी जुर्माना, जानें वजह


By Amrendra Kumar Yadav20, Apr 2024 11:54 AMjagran.com

एलएसजी बनाम सीएसके

आईपीएल का 34वां मुकाबला एलएसजी बनाम सीएसके के बीच खेला गया, इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से मात दी।

लगा जुर्माना

भले ही इस मुकाबले में एलएसजी को जीत हासिल हुई हो लेकिन दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अच्छा नहीं रहा, क्योंकि दोनों ही टीमों पर भारी जुर्माना लगा है।

12 लाख का जुर्माना

बीसीसीआई की तरफ से जारी एक बयान में दोनों टीमों के कप्तानों पर 12 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है।

क्या है कारण?

जुर्माना लगाने का कारण स्लो ओवर रेट रहा, दोनों ही टीमों के कप्तान के एल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया।

एलएसजी ने बॉलिंग का लिया फैसला

मुकाबले में एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया,पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए।

जड़ेजा ने जड़ा अर्धशतक

चेन्नई की ओर से जड़ेजा ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, अजिंक्य रहाणे ने 36, मोईन अली ने 30 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।

लखनऊ की तरफ से डिकॉक और राहुल ने जड़ी फिफ्टी

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम से डिकॉक और राहुल ने फिफ्टी जड़ी, डिकॉक ने 54 और राहुल ने 82 रनों की पारी खेली।

के एल राहुल चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राहुल ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े।

लखनऊ और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तानों पर 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM