भारत और श्रीलंका मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मैच भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने तूफानी पारी खेली।
14वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर पटेल ने लगातार तीन छक्के जड़े।
अक्षर ने श्रीलंका के खिलाफ 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।
अक्षर टीम इंडिया के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
पटेल ने भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है।
जिन्होंने साल 2020 में सात नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
इसके अलावा पटेल सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले 5वें खिलाड़ी भी बने, अभी तक इस मामले में युवराज सिंह नंबर 1 पर है।