सब्जी में ज्यादा हो गया है नमक तो अपनाएं ये 7 ट्रिक्स


By Harshita Saxena08, Jan 2023 06:02 PMjagran.com

नींबू का रस

अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए, तो इसमें तुरंत नींबू का रस मिला दें। नींबू का खट्टापन नमक की मात्रा को कम कर देगा।

आटे की लोई

खाना बनाते समय अगर दाल या सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए, तो कुछ देर तक इसमें आटे की लोई डाल दें।

देसी घी

अगर खाने में नमक के साथ ही मिर्च भी ज्यादा हो गई है, तो इसके लिए सब्जी या दाल में एक चम्मच देसी घी डाल दें।

दही

नमक कम करने के लिए सब्जी में एक या दो चम्मच दही डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। यह नमक की मात्रा को संतुलित कर देगा।

उबला आलू

सब्जी में नमक ज्यादा होने पर इसमें उबला आलू डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए। आलू सब्जी में मौजूद ज्यादा नमक सोख लेगा।

ब्रेड

सब्जी या दाल में नमक ज्यादा होने पर ब्रेड के 1-2 स्लाइस डालकर दस मिनट के लिए छोड़ दें।

भुना बेसन

अगर सब्जी में नमक ज्यादा पड़ जाए इसमें थोड़ा भुना हुआ बेसन मिला दें।