Wedding Season: बैचलर पार्टी में ट्राई करें Kirti के क्लासी लुक


By Akshara Verma21, Feb 2025 03:14 PMjagran.com

Kirti के क्लासी लुक

आप बैचलर पार्टीज में स्टाइलिश लुक लेने के लिए वेस्टर्न के साथ एथनिक आउटफिट्स भी ट्राई कर सकती हैं। बॉलीवुड की फेमस और सुर्खियों में बने रहने वाली एक्ट्रेस Kirti Kulhari के आउटफिट्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

बैचलर पार्टी में आप न्यूड बोल्ड मेकअप के साथ कर्ली हेयर स्टाइल को एक्ट्रेस की इस ग्रीन कलर साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

ब्लेजर आउटफिट

Kirti ने ब्लेजर और पेंट के साथ स्टाइलिश नेट टॉप को कैरी किया हैं, जो एक्ट्रेस के लुक को हॉट और सेसी बना रहा है। बहन की बैचलर पार्टी में आप आउटफिट को गोल्डन चंकी ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।

स्टाइलिश साड़ी

अपने देवर की बैचलर पार्टी में गॉर्जियस लुक लेने के लिए एक्ट्रेस की स्टाइलिश साड़ी को पहन सकती हैं। साथ ही, मेसी बन हेयर स्टाइल आपके लुक में जान डाल देगा।

सिजलिंग ब्लेजर ड्रेस

पार्टी की सुर्खियों में बने रहने के लिए आप एक्ट्रेस की इस सिजलिंग ब्लेजर ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। आप इस ड्रेस के साथ लैटिना मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं।

डिजाइनर ब्लाउज साड़ी

एक्ट्रेस इस ब्राउन कॉटन साड़ी में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। साथ ही, ब्लाउज का डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। बैचलर पार्टी के लिए यह साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है।

शिमरी जैकेट विद बॉडीकॉन ड्रेस

पार्टी में मॉडल जैसा लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस की इस ड्रेस को लाइट कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@iamkirtikulhari)