48 साल की इस महिला अंपायर ने रचा इतिहास


By Farhan Khan05, Apr 2023 03:57 PMjagran.com

किम कॉटन

न्‍यूजीलैंड की किम कॉटन ने बुधवार को न्‍यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करते हुए इतिहास रच दिया।

पहली महिला अंपायर

कॉटन आईसीसी के दो पुरुष पूर्णकालिक देशों के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं।

54 मैच

48 साल की किम कॉटन ने इससे पहले 54 महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की भूमिका निभाई।

24 वनडे

साल 2018 से कॉटन ने 24 महिला वनडे मैचों में अंपायरिंग की भूमिका निभाई।

हैमिल्‍टन मुकाबला

कॉटन ने 2020 में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच हैमिल्‍टन में खेले गए मुकाबले में पहली बार पुरुषों के मैच में अंपायरिंग की।

टी20

कॉटन ने 2018 से एक वनडे वर्ल्‍ड कप और तीन टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में अंपायरिंग की। इसमें 2020, 2022 और 2023 शामिल है।

क्‍लेयर पोलोसाक

लिस्ट में ऑस्‍ट्रेलिया की क्‍लेयर पोलोसाक का नाम भी शामिल है, जिन्होंने पुरुष बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में अंपायर की भूमिका अदा की थी।

सिडनी

यह मैच भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच साल 2021-22 में सिडनी में खेला गया था।

चौथी अंपायर

पोलाक ने इस चौथे टेस्ट मैच में चौथी अंपायर के रूप में भूमिका निभाई थी।