8 लक्षण जो हो सकते हैं किडनी की बीमारी के बड़े संकेत


By Ruhee Parvez02, Sep 2022 05:04 PMjagran.com

सारा दिन थकान महसूस होना

अगर आप पहले से ज़्यादा थकान महसूस करने लगे हैं, तो इसकी वजह शरीर में टॉक्सिन की मौजूदगी हो सकती है, जो किडनी के सही तरीके से काम न करने पर होती है।

पर्याप्त नींद न मिलना

इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं, लेकिन किडनी की बीमारी भी बड़ा कारण हो सकती है। स्लीप एपनिया या अच्छी नींद न ले पाना जैसी समस्याएं किडनी की बीमारियों से अत्यधिक जुड़ी हुई हैं।

रूखी, खुजलीदार स्किन

खून से टॉक्सिन्स निकालने के साथ किडनी हेल्दी स्किन को भी बढ़ावा देती है। टॉक्सिन के जमा होने से शरीर के पोषक तत्वों पर असर पड़ता है, जिससे स्किन और हड्डियां भी प्रभावित होती हैं।

पैरों में सूजन

अनहेल्दी किडनी शरीर से टॉक्सिन्स को अच्छे तरीके से नहीं निकाल पाती। इसी तरह अतिरिक्त सोडियम जमा होने से भी पैरों, टखनों और पंजों में सूजन आने लगती है।

आंखों के आसपास सूजन

आंखों के आसपास सूजन देखते हैं, तो किडनी की जांच ज़रूर कराएं। जब किडनी खराब होने के कारण पेशाब के ज़रिए प्रोटीन निकलने लगता है, तो आंखों के नीचे सूजन आ जाती है।

मांसपेशियों में दर्द

मांसपेशियों में बर्दाश्त के बाहर दर्द होने का मतलब शरीर में ज़्यादा टॉक्सिन्स और खनिजों के अनावश्यक स्तर भी हो सकता है। यानी किडनी उन्हें पूरी तरह से प्रोसेस नहीं कर पा रही है।

सही तरीके से सांस न ले पाना

जब किडनी में दिक्कत हो, तो एरिथ्रोपोइटिन नामक हार्मोन की कमी के कारण मरीज़ को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।

पेशाब से जुड़े बदलाव

पेशाब के ज़्यादा या कम होना आमतौर पर किडनी की बीमारी से जुड़ा होता है। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।