किडनी खराब होने पर रात में नजर आते हैं ये संकेत


By Farhan Khan12, Mar 2025 04:00 PMjagran.com

किडनी है जरूरी

किडनी हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है। ऐसे में किडनी को हेल्दी रखना बेहद आवश्यक है।

किडनी खराब होने से जुड़े संकेत

आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जो रात में नजर आने पर किडनी खराब होने की ओर इशारा करते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

बार-बार यूरिन आना

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि अगर किसी व्यक्ति को सोने के बाद बार-बार यूरिन आ रहा है, तो यह किडनी डैमेज होने का संकेत हो सकता है।

सांस लेने में परेशानी होना

रात में अगर आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो यह किडनी डैमेज होने का संकेत हो सकता है। इसे इग्नोर न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

थकान बने रहना

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों की किडनी खराब हो जाती है, उन्हें रात में सोने के बावजूद पूरे दिन नींद आती है और वे थके-थके रहते हैं।

नींद न आना

नींद न आने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर किडनी में खराबी आ जाए, तो व्यक्ति में रात में नींद आना बंद हो जाती है।

पैरों में सूजन होना

किडनी डैमेज होने की स्थिति में व्यक्ति को सुबह उठते ही हाथों और पैरों में सूजन महसूस हो सकती है। इस संकेत को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com